राजधानी में सर्दी शुरू होने से पहले ही हवा बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को सांस लेने में अब और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया। कमोबेश यही स्थिति शनिवार तक बने रहने की आशंका है। जबकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि रविवार से वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो सकती है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार और वजीरपुर सहित 13 इलाकों में हवा अति गंभीर से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि रोहिणी, द्वारका, अशोक विहार समेत 19 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में हवा रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक दिल्ली में वेंटिलेशन इंडेक्स तीन हजार वर्ग मीटर रही। यह औसत से कम है। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.582 फीसदी रही। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 1.87 फीसदी रह सकती है। साथ ही, वायु प्रदूषण में खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.27 फीसदी रहा। इसी तरह शनिवार को इसकी हिस्सेदारी 1.217 फीसदी रह सकती है।