घुलने लगा सांसों में ‘जहर’: बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर दिल्ली की हवा, AQI 290 पार; अभी और बिगड़ेंगे हालात

राजधानी में सर्दी शुरू होने से पहले ही हवा बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को सांस लेने में अब और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया। कमोबेश यही स्थिति शनिवार तक बने रहने की आशंका है। जबकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि रविवार से वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो सकती है।

 

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार और वजीरपुर सहित 13 इलाकों में हवा अति गंभीर से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि रोहिणी, द्वारका, अशोक विहार समेत 19 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में हवा रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक दिल्ली में वेंटिलेशन इंडेक्स तीन हजार वर्ग मीटर रही। यह औसत से कम है। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.582 फीसदी रही। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 1.87 फीसदी रह सकती है। साथ ही, वायु प्रदूषण में खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.27 फीसदी रहा। इसी तरह शनिवार को इसकी हिस्सेदारी 1.217 फीसदी रह सकती है।

आईआईटीएम के मुताबिक, शुक्रवार को हवा दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशाओं से चली। इसकी गति 8-12 किमी प्रति घंटा होगी। शनिवार को हवाएं पूर्व दिशाओं से 12-14 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी। रविवार को दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशाओं से हवा आने की संभावना है, जिसकी गति 12-16 किमी प्रति घंटा होगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गुरुग्राम का एक्यूआई सबसे कम रहा। यहां एक्यूआई 204 रहा, जोकि खराब श्रेणी में है। साथ ही, फरीदाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 264, गाजियाबाद में 258 और नोएडा में 242 एक्यूआई रहा।

दिन में धूप कर रही है परेशान

राजधानी में दिन के समय धूप परेशान कर रही है। सूरज की तपिश से तापमान बढ़ रहा है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च शिक्षा डिग्री नियम तोड़ने वाले पाठ्यक्रमों को छोड़कर यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम की वैधानिक वैधता बरकरार रखी

दिल्ली एनसीआर: सुप्रीम कोर्ट ने आज (5 नवंबर) ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले को खारिज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *