त्योहार पर जाम से जूझा मोदीनगर

  • वाहनों की लगी रही कतारें, नदारद रही यातायात पुलिस

मोदीनगर त्योहार पर बुधवार को मोदीनगर में यातायात व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई। यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग जाम हो गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दिखी। बाजारों में भी यही हाल रहा। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कहीं भी यातायात पुलिसकर्मी नहीं दिखे। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े किये वाहनों से जाम की स्थिति और विकराल हो गई। लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटे लग गए। परेशान लोगों ने जाम के फोटो एक्स पर टवीट कर अधिकारियों से शिकायत भी की। बुधवार को छोटी दिवाली थी। बाजारों में सुबह से भी लोगों की भारी भीड़ पहुंचने लगी थी। सड़क किनारे सजावटी सामान के स्टाल भी लगे थे। ऐसे में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने जो तैयारियां की थी, सभी अधूरी रही। दिन निकलते ही जाम की स्थिति बनने लगी। सबसे गंभीर स्थिति मोदीनगर थाने के निकट व बसस्टैंड पर रही। कस्बा रोड, निवाड़ी रोड, तिबड़ा रोड व फफराना रोड पर तो दोपहिया निकलने तक जगह नहीं थी। पूरे दिन रूक-रूककर जाम लगता रहा। जिसमें फंसकर लोग बुरी तरह परेशान दिखे। काफी देर तक तो वाहन एक ही जगह खड़े रहे। राजचौपले के निकट भी भयंकर जाम लगा रहा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी होगी। तत्काल यातायात व्यवस्था दुरस्त करा दी गई थी।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

होटल की आड़ मे चल रहे देह व्यापार पर निवाड़ी पुलिस ने की छापेमारी

मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित कोयो होटल में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। यहां चल रहे देह व्यापार को बंद करा दिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *