लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी मे उनके साथ लगातार पिछले लम्बे समय से हो रहे शोषण के खिलाफ जाम कर आवाज़ उठाई, इस दौरान उन्होंने कंपनी मे काम करने वाले एचआर व मजदूरों के ठेकेदार पर जमकर आरोप लगाये। मजदूरों का कहना है कि उनका केस लेबर कोर्ट में चल रहा है। लेकिन इसके निष्पक्षता से जाँच होनी चाइये।

मजदूरों का आरोप हैं, कि वो लगभग 10 साल से प्राइवेट कम्पनी में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक ना तो कोई महंगाई भत्ता, वार्षिक बढ़ोत्तरी और न ही उत्पादन भत्ता दिया जाता है। जिसके बारे में उन्होंने बताया की कंपनी के एचआर द्वारा किये जा रहे इस तरह के शोषण के बारे मे ठेकेदार को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन ठेकेदार ने हमारी सुनने के बजाये कंपनी तरफ से ही बोलना शुरू कर दिया।

एक मजदूर ने बताया कि कंपनी में लगभग 1600 मजदूर काम करते हैं, और सभी ठेकेदार की मनमानी के चलते पीड़ित हैं। ठेकेदार से कई बार इस बारे में बात की गई लेकिन वो मजदूरों को डराता है, धमकाता है। अब आखिरी सहारा लेबर कोर्ट का है लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Related Posts

झाँसी मेडिकल कॉलेज की भीषण आग मे 10 बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर

न्यूज एक नजर: झाँसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू मे लगी भीषण आग। चिकित्सालय मे नवजात बच्चों के लिए बनाये गए एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने…

पुत्र प्राप्ति सुख समृद्धि के लिए छठ पूजा

न्यूज एक नजर/गाजीपुर : सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के अवसर पर लोगों मे अस्था और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। छठ पर्व पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *