गौतमबुद्ध नगर के डीएम के खिलाफ जांच शुरू, एक वकील ने कई अफसरों को कटघरे में खड़ा किया

Greater Noida News : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ 20 लाख रुपये की मिट्टी चोरी के मामले में थाना दादरी के प्रभारी को प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश ग्राम बोड़ाकी निवासी और वकील बलराज भाटी की याचिका पर दिया गया है। जिसमें उन्होंने इन अधिकारियों पर मिलीभगत से उनकी जमीन से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगाया है।

40 बीघा भूमि का मामला

बलराज भाटी ने अदालत को बताया कि उनके पिता और चचेरे भाई ग्राम चमरावली रामगढ़ में खसरा संख्या 760, 761, 770, 771, 772, 774 और 775 में कुल 40 बीघा भूमि के सहखातेदार हैं। डीएफसी रेलवे ने वर्ष 2018 से 2021 के बीच उनकी 24 बीघा भूमि का अधिग्रहण कर लिया था, जबकि बाकी 16 बीघा भूमि बची रही। अधिग्रहण की गई भूमि पर न्यू बोडाकी रेलवे जंक्शन और आवासीय फ्लैट्स का निर्माण हो चुका है। जिससे किसानों की शेष 16 बीघा भूमि का रास्ता और पानी के स्रोत बंद हो गए हैं।

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा

रैंप बनाकर की गई मिट्टी की चोरी

बलराज भाटी का आरोप है कि 21 अगस्त 2024 को जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि डीएफसी रेलवे के अधिकारियों ने उनकी भूमि के अंदर चोर गेट और रैंप बनाकर 16 बीघा खेत से करीब 20 लाख रुपये की मिट्टी चोरी कर ली थी। यह मिट्टी डीएफसी रेलवे के न्यू बोडाकी जंक्शन परिसर में डाल दी गई थी। इस घटना के कारण उनके खेत की जमीन 12 फीट गहरी हो गई और अब यह खेती योग्य नहीं रही।

कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

मिट्टी चोरी की शिकायत बलराज भाटी ने यूपी पुलिस के 112 नंबर पर थाना दादरी पुलिस और पुलिस आयुक्त से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की शरण ली। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 175(3) और (4) के तहत अदालत में याचिका दाखिल की। इस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है और थाना दादरी से जांच रिपोर्ट तलब की है।

  • Related Posts

    नोएडा अथॉरिटी की 200 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट लगभग 13 करोड़ रुपये गायब, इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

    नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा अथॉरिटी के साथ ठगी मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पिछले साल नोएडा अथॉरिटी के साथ एफडी के 200 करोड़ रुपये की ठगी में सेक्टर-58…

    नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक : 26 अक्तूबर को होने वाली मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा, जानिए क्या है प्लान

    Noida News : नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 26 अक्तूबर को होने जा रही है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख प्रस्ताव में स्पोर्ट्स सिटी का मामला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *