पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल, एक फरार

  • गिरफ्तार आरोपियों पर प्रतिबंधित पशु की हत्या का आरोप

मोदीनगर: भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले दिनों फरीदनगर में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की गई थी। आरोपियों के कब्जे से दो बदमाश और पशु कटान के औजार बरामद हुए हैं।

मालूम हो विगत 20 अक्टूबर को फरीदनगर कस्बे के जंगल में पशु कटान हुआ था। सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हंगामा कर पिलखुवा-मोदीनगर जाम कर दिया था। डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्र नाथ तिवारी एवं एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया था और बजरंग दल के जिला सह संयोजक मधुर नेहरा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस प्रतिबंधित पशुओं की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाए थी। इसी बीच सूचना मिली कि फरीदनगर के जंगल में आरोपी प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की फिराक में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपियों ने गोलियां चला दी। आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार घायल आरोपियों में दानिश, अय्यूब निवासी कस्बा फरीदनगर है। मौके से पशु कटान के औजार रस्सा, कुल्हाडी आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे दो कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने विगत 20 अक्टूबर को पशु कटान की वारदात को स्वीकार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।

चौकी प्रभारी व बीट कांस्टेबल पर गाज

काम में लापरवाही बरतने के आरोप में फरीदनगर चौकी प्रभारी पूर्णपाल व बीट कांस्टेबल मुस्तफा पर गाज गिरी है। डीसीपी ग्रामीण ने दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *