मोदीनगर कादराबाद स्थित ग्रामीण न्यायालय से लौट रही विवाहिता से रास्ते में मारपीट कर दी गई। बीच-बचाव कराने पर परिवार के लोगों को भी आरोपियों ने पीटा। जाते समय भी आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए। मामले में पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की किदवईनगर कालोनी की शीबा के मुताबिक, उनकी शादी 2022 में मेरठ के लिसाड़ी गेट में हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों का व्यवहार उनके प्रति सही नहीं था। आए दिन मारपीट करते थे। शीबा की तरफ से घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया गया, जिसकी सुनवाई कादराबाद स्थित ग्रामीण न्यायालय में चल रही है। मंगलवार को सीबा न्यायालय से ही लौट रही थी। इस बीच जब वे गोविंदपुरी में पहुंचीं तो आरोपितों ने उन्हें रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों से भी हाथापाई कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। आरोपित जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए। पीड़िता ने तुरंत थाने में शिकायत दी। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शबनम, सलमा, दानिश व दीन मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।
दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…