-पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ा, पिस्टल बरामद
मोदीनगर सोनिया विहार रेगुलेटर के निकट मिले माली मितलेश के शव की गुत्थी निवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को सुलझा दी। ततेरे भाई ने गोली मारकर मितलेश की हत्या की थी। वह पिता को मितलेश द्वारा थप्पड़ मारने व मां से अभद्रता से गुस्सा था। पांच महीने पहले ही आरोपित ने साजिश रची थी। उसने अवैध पिस्टल खरीदी। मितलेश की रेकी करनी शुरू कर दी। शुक्रवार को जब वह ड्यूटी जा रहा था तो आरोपित ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ में सोमवार रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।
निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबुपुर गांव के मितलेश(33) चार भाइयों में सबसे छाेटे थे। पिता धर्मपाल, पत्नी पूजा, डेढ़ वर्षीय बेटी अंशी व दो महीने के बेटे गगन के साथ रहते थे। मां की मौत हो चुकी है। मितलेश मुरादनगर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री में माली का काम करते थे। उनके परिवार का चाचा के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। छह महीने पहले गांव में पंचायत हुई, जिसमें गांव के लोगों ने फैसला करा दिया। लेकिन एक महीने बाद मितलेश व चचेरे भाई अमित उर्फ विकास के बीच विवाद हो गया। जिसकी शिकायत अमित के पिता श्याम सिंह ने मितलेश के पिता धर्मपाल व मां से कर दी। इसपर धर्मपाल और श्याम सिंह के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच मितलेश वहां पहुंचा और श्याम सिंह को थप्पड़ मार दिया। अमित की मां से भी अभद्रता कर दी। उसने तीनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। तभी से अमित गुस्से में थे। पिता के थप्पड़ का बदला लेने की फिराक में थे। 25 अक्टूबर की सुबह जब मितलेश ड्यूटी पर जा रहा था तो अमित रास्ते में झाड़ियों में छिप गया। जैसे ही मितलेश सोनिया विहार रेगुलेटर को पार कर मुरादनगर की तरफ चला तो अमित ने पीछे से फायरिंग की। गोली लगते ही मितलेश सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपित ने सड़क पर गिरे मितलेश को दो गोली और मार दी। मितलेश की मौत होने पर वह अंडरग्राउंड हो गया -ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।