मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम शिक्षण संस्थान में बी फार्मा का प्रश्नपत्र लीक हो गया। प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो कालेज प्रबंधन ने जांच बैठाई। जिसमें सामने आया कि कालेज की शिक्षिका डा. निधि त्यागी ने प्रश्न पत्र को लीक कराया। उनके मोबाइल से ही फोटो प्रसारित हुए। मामले में कालेज की परीक्षा नियंत्रक की शिकायत पर निवाड़ी थाने में केस दर्ज किया गया है। एसआरएम शिक्षण संस्थान में 14 अक्टूबर से बीफार्मा की परीक्षाएं चल रही हैं। 16 अक्टूबर को फार्मेसी प्रैक्टिस की परीक्षा थी। लेकिन 15 अक्टूबर को ही प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा। अधिकांश छात्रों के मोबाइल पर प्रश्न-पत्र पहुंच गया। फार्मेसी विभाग में सहायक अध्यापक डा. सोनाक्षी ने प्रश्न-पत्र लीक की सूचना परीक्षा नियंत्रक डा. रंजना दूबे को दी। उन्होंने अपने जांच से कराई तो डा. निधि त्यागी का नाम सामने आया। आरोप है कि डा. निधि त्यागी ने ही प्रश्न-पत्र का फोटो प्रसारित कराया। डा. रंजना दूबे का कहना है कि एसआरएम में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। शिक्षिका के इस कृत्य से संस्थान की छवि भी धूमिल हुई है। इसलिए इनपर कार्रवाई होनी चाहिए। डा. रंजना दूबे की तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिक्षिका डा. निधि त्यागी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन
न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…