मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की फफराना बस्ती में दबंगों द्वारा समझौते के नाम पर पीड़ित परिवार से डेढ लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। जबकि कुछ दिन पहले पुलिस चौकी में दोनों पक्षों की सहमति पर लिखित में समझौता हो गया था। आरोप है कि रकम नहीं मिलने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित फफराना बस्ती की बोबी के मुताबिक, उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ कुछ दिन पहले गोविंदपुरी में गया था। वहां उनका किसी बात काे लेकर विवाद हो गया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई थी। वहां दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति पर समझौता हो गया। लेकिन कुछ दिन बाद दूसरा पक्ष बोबी के परिवार पर रुपयों के लिए दबाव बनाने लगा। परेशान आकर बोबी ने पांच हजार रुपये दे भी दिये। लेकिन अब उनपर डेढ़ लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। परेशान आकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर जांच में जुट गई है।
लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन
न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…