जिंदा किसान को मृत दर्शाकर पट्टा जमीन में किया खेल

मोदीनगर तहसील मोदीनगर में लेखपालों पर रिश्वत मांगने और जमीनों में खेल करने के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक मामला गांव त्योड़ी 13बिस्वा का सामने आया है। यहां एक जिंदा पट्टाधारक को मृत बताकर उसकी कृषि भूमि दूसरे मृतक व्यक्ति के पुत्र के नाम कर दी गई। आरोप है कि जमीन को दोबारा पीड़ित के नाम सरकारी रिकार्ड में चढ़ाने के नाम पर लेखपाल द्वारा तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। 45 हजार रुपये किसान दे भी चुका है।

गांव त्योड़ी 13 बिस्वा निवासी इंसाफ के अनुसार, वर्ष 1996-97 में उसे कृषि पट्टा हुआ था। उसी के नाम का गांव में एक व्यक्ति और रहता था। जिसके नाम कोई पट्टा नहीं हुआ था और उसकी मृत्यु भी हो चुकी है। आरोप है कि मृतक व्यक्ति के पुत्र ने हल्का लेखपाल ने सांठगांठ कर पट्टा अपने नाम करा लिया है। आरोप है कि लेखपाल ने फर्जी तरीके से मृत व्यक्ति के नाम पट्टा दर्शाया और बाद में उसके पुत्र को वारिश दिखाते हुए पट्टा नाम कर दिया। जबकि पीड़ित ने इस पट्टा भूमि पर बैंक से ऋण भी लिया हुआ है। पट्टे में खेल होने की जानकारी पीड़ित को मिली तो उसने तहसील में पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई। पीड़ित का कहना है कि वह पिछले आठ माह से तहसील के चक्कर लगा रहा है। लेखपाल ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। जिसमें वह 45 हजार रुपये दे चुका है। मामले में एसडीएम डॉ. पूजा गुप्ता का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *