त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी पुलिस

  • संपर्क मार्गों पर लूट व छिनैती की घटनाएं रोकने पर पुलिस का जोर
  • अग्निशमन विभाग की भी तैयारी पूरी, मंगाए गए अतिरिक्त फायर टैंकर

मोदीनगर त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में आपराधिक घटनाएं क्षेत्र में ना हो, इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। संदिग्धों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। संपर्क मार्गों पर लूट व छिनैती की घटनाएं रोकने के लिए चीता बाइक पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाजारों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करने के लिए चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यदि कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिला ताे उसपर कार्रवाई होगी। सभी मुख्य चौराहों व बाजारों में पीआरवी भी रहेगी। वहीं, अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। आग लगने की घटनाओं पर टीम तुरंत एक्शन लेगी। अलग से दो फायर टैंकर मोदीनगर बुलाये गए हैं। बड़े प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा देहात क्यूआरटी व पीएसी भी क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। पुलिस व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सहयोग की भी अपील कर रही है। इसी सप्ताह में धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजन व भाई दूज का पर्व है। यह पूरा सप्ताह पुलिस के लिए चुनौती रहेगा। सोमवार को भी पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि क्षेत्र में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी है। किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिसकर्मियों काे क्षेत्र में अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

घटनाओं में लिप्त रहे आरोपितों का सत्यापन

  • -पूर्व में लूट, चोरी व छिनैती की घटनाओं में शामिल रहे आरोपितों का पुलिस ने सत्यापन किया है। जो आरोपित अब भी घटनाओं में लिप्त मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपितों की सूची तैयार की है। इनपर लगातार शिकंजा कसा जाता है। जिससे ये त्योहारों के रंग में भंग ना डाल सके। कई आरोपितों को मुचलके में पाबंद किया गया है। जबकि कई पर गुंडा अधिनियम में कार्रवाई हुई है। जिला बदर भी किये गए हैं।

जिले की सीमाओं पर चेकिंग

  • जिले की सीमाओं पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही है। मोदीनगर में कादराबाद चेक पोस्ट व भोजपुर में थाने के सामने और निवाड़ी में गंगनहर पटरी मार्ग पर। वाहनों की डिग्गी खोलकर पुलिस चेकिंग कर रही है। जिससे दूसरे जिलों से किसी आपत्तिजनक सामग्री की तस्करी ना हो सके।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *