मोदीनगर पुलिस ने छापेमारी कर दो जगहों से अवैध पटाखों की खेप पकड़ी है। ग्रीन पटाखों की आड़ में साधारण पटाखे बेचे जा रहे थे। पुलिस ने दो व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पटाखे सील कर दिये गए हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पटाखे बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसपर चौकी प्रभारियों को मौके पर भेजा गया था। भगवान गंज मंडी में प्रवीण मित्तल के यहां छापेमारी की गई। बड़ी संख्या में अवैध पटाखे बरामद हुए। इसके अलावा कस्बा रोड पर बेगमाबाद के दीपक गोयल के यहां छापेमारी की गई। यहां से भी काफी संख्या में अवैध पटाखे मिले। दोनों जगहों पर खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे थे। एसीपी ने बताया कि प्रवीण मित्तल व दीपक गोयल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया गया है।
लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन
न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…