- बैंक के लाकर से 50 तोला सोना, 60 ताेला चांदी चोरी होने का मामला
मोदीनगर राजचौपले पर स्थित बैंक आफ बडौदा के लाकर से 50 तोला सोना व 60 ताेला चांदी चोरी होने के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने लाकर रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का पिछले दो महीने का बैकअप लिया है। चूंकि लाकर रूम के अंदर कैमरे नहीं हैं। ऐसे में लाकर से किसने सामान चोरी किया, यह जानने के लिए पुलिस लाकर में गए लोगों की कुंडली खंगालेगी। दो महीने पहले जब पीड़िता के ससुर बैंक में गए थे, उसके बाद जो लोग अंदर गए, उनको चिह्नित किया जा रहा है। एंट्री रजिस्टर भी पुलिस ने खंगाला है। मंगलवार को एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय भी बैंक पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र की आदर्शनगर कालोनी की ईशा गोयल का बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। उनके मुताबिक, उन्होंने बैंक के लाकर संख्या बी- 42 में बीस साल पहले जेवर रखे थे। तभी से समय-समय पर आकर लाकर चेक किया जाता था। यह लाकर उनके व पति अंकुश व ससुर जयकिशन के नाम से है। यहां 28 अगस्त को ससुर लाकर चेक करने आए थे। उस समय वहां जेवर रखे थे। उसके बाद से परिवार का कोई व्यक्ति लाकर चेक करने नहीं गया। लेकिन अब सोमवार को उनके पास बैंक से काल आई कि उनका लाकर खुला मिला है। आनन-फानन में परिवार ने बैंक पहुंचकर लाकर चेक किया तो उसमें से जेवर गायब थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक, लाकर से सारा जेवर गायब थे। इनकी कीमत लाखों में है। पीड़िता ने चोरी की शिकायत मोदीनगर थाने में दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सभी एंगलों को ध्यान में रखकर पुलिस काम कर रही है। जल्दबाजी में कुछ कहना सही नहीं होगा। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।