छठ घाट पर पुलिस ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मोदीनगर छठ पर्व को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मोदीनगर में तीन छठ घाट तैयार किये गए हैं। मोदी बाग, मोदी यादगार व गोविंदपुरी की डबल स्टोरी में। तीनों जगहों पर रविवार को पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए। यहां प्रकाश आदि की व्यवस्था रहेगी। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। सात नवंबर को छठ पर्व है। मोदीनगर में बड़ी संख्या में लोग छठ पूजन करते हैं। छठ पर लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़े, इसको लेकर पुलिस तैयारियों में जुट गई है। अनुमति आदि की कार्यवाही चल रही है। रविवार को एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय भी टीम के साथ तीनों छठ घाट पर पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों से बात की। अधीनस्थों से छठ की तैयारियों पर जानकारी ली। इस दौरान घाट की साफ-सफाई, अघ्र्य देने की जगह, छठव्रतियों के आने जाने की जगह समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली गई। भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट भी तैयार किये गए। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि छठ पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। शाम से ही यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। तीनों छठ घाटों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, कुछ खामियां सामने आएगी। जिन्हें दुरस्त कराने के लिए मातहतों को निर्देश दिये गए हैं।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *