नोएडा प्राधिकरण : प्राधिकरण का बकाया न चुकाने वाले बिल्डरों के प्रोजेक्ट होंगे सील, जमीन भी होगी जब्त

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ तेवर किये सख्त। प्राधिकरण ने ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो अपना बकाया नहीं चुका रहे हैं। शनिवार को सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीईओ डॉ लोकेश एम. (CEO Lokesh M) ने बैठक में कई अहम फैसले लिए। सीईओ ने बकायेदार बिल्डरों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाएं।

प्राधिकरण ने की बकायेदार बिल्डरों की सूची तैयार

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बार-बार नोटिस भेजने पर भी बकायदार बिल्डरों पर कोई असर ना होता देख प्राधिकरण ने उठाया यह कदम। लेकिन कई बिल्डर अभी भी अपना बकाया नहीं चुका रहे हैं। इसलिए अब प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स को सील किया जा रहा है।अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सभी बकायेदार बिल्डरों की एक सूची तैयार की है। अब इन बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर वे जल्द बकाया नहीं चुकाते, तो उनके भूखंड रद्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्राधिकरण इन भूखंडों पर अपना कब्जा ले लेगा।

बकाया नहीं चुकाया पर कार्रवाई चेतावनी: सीईओ

नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ बिल्डरों तक ही सीमित नहीं है। वे सभी तरह के बकायेदारों पर नजर रख रहे हैं। चाहे वो व्यक्तिगत आवंटी हों या कोई कंपनी, अगर बकाया नहीं चुकाया गया तो कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा, प्राधिकरण का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है। हम चाहते हैं कि सभी समय पर अपना बकाया चुकाए।

Related Posts

नोएडा अथॉरिटी की 200 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट लगभग 13 करोड़ रुपये गायब, इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा अथॉरिटी के साथ ठगी मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पिछले साल नोएडा अथॉरिटी के साथ एफडी के 200 करोड़ रुपये की ठगी में सेक्टर-58…

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक : 26 अक्तूबर को होने वाली मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा, जानिए क्या है प्लान

Noida News : नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 26 अक्तूबर को होने जा रही है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख प्रस्ताव में स्पोर्ट्स सिटी का मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *