मोदीनगर कस्बा फरीदनगर में गोवंशी की हत्या करने वाले तीसरे आरोपित को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस पहले भी गोवंशाी की हत्या के आरोप में जेल भेज चुकी है। लेकिन अब जमानत पर आने के बाद फिर से आरोपित ने वारदात कर दी। मामले में पुलिस दो आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फरीदनगर का ही सारून है। आरोपित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिछले रविवार को फरीदनगर के जंगल में गोवंशी की हत्या कर दी थी। वे गोवंशी का मीट बेचने की फिराक में थे। लेकिन गोवंशी की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। जिन्हें देख आरोपित भाग निकले थे। मौके पर खून से लथपथ मृत गोवंशी थी। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जाेरदार हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को एक दिन बाद ही गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में ही आरोपित सारून का नाम सामने आया था। यह घटना के बाद से ही अंडर ग्राउड था। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे दबोच लिया।
दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…