मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की डबल स्टोरी कालोनी में युवती पर जानलेवा हमला के मामले में पीड़ित पक्ष ने मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करने की मांग की है। आरोप है कि पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराएं मुकदमे में दर्ज की, जिसका लाभ आरोपित पक्ष को मिला। आरोपितों से अभी भी पीड़ित परिवार को जान का खतरा बना है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने एसडीएम मोदीनगर को शिकायती पत्र दिया है। एसडीएम ने एसएचओ मोदीनगर को जांच के लिए आदेश दिये हैं। शिकायतकर्ता गोविंदपुरी के पंकज के मुताबिक, 10 अक्टूबर की शाम पड़ोसी आरोपित उनके बेटे को बुरी तरह पीट रहे थे। जब बीच-बचाव कराने के लिए उनकी बेटी पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। उसके पेट में भी लात मारी, जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। कई दिन वे आईसीयू में भर्ती रही। अभी तक भी हालत में सुधार नहीं है। मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया।
होटल की आड़ मे चल रहे देह व्यापार पर निवाड़ी पुलिस ने की छापेमारी
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित कोयो होटल में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। यहां चल रहे देह व्यापार को बंद करा दिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर…