विद्यापुर में आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहर में निकले कीड़े, वीडियो प्रसारित

मोदीनगर भोजपुर ब्लाक के गांव विद्यापुर में आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार में दिये जाने वाले चने की दाल में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। मामले में अधिकारियों को लिखित शिकायत नहीं मिली है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषाहार दिया जाता है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को विद्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र में भी पोषण सामग्री की गई। लेकिन पोषण सामग्री खराब देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। इसको लेकर शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें पोषाहार की चने की दाल में कीड़े दिखे। वीडियो को गांव विद्यापुर के आंगनबाड़ी केन्द्र का ही बताया गया। दाल की गुणवत्ता बेहद खराब थी। इसमें कीड़े घूम रहे थे। दाल में घुन लगा था। ग्रामीणों का आरोप है कि जब प्रकरण की शिकायत आंगनबाड़ी केंद्र पर की गई तो वहां तैनात कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्हें टरकाकर भगा दिया। इससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा भी किया। उधर, अधिकारी इसपर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Related Posts

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *