महामाया देवी मंदिर के पुजारी व परिवार को बुरी तरह पीटा

मोदीनगर गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर के पुजारी व परिवार के लाेगों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पुजारी को कान व चेहरे पर चोट आई है। जबकि उनकी बेटी के हाथ में चोट है। मामले में पुजारी ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र की विश्वकर्मा बस्ती कालोनी के अमित कुमार त्रिपाठी सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर के पुजारी हैं। उनके मुताबिक, वे मंगलवार शाम को अपने घर पर थे। इस बीच कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर में आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घुसों से उन्हें पीटने लगे। जब बीच-बचाव कराने के लिए उनकी पत्नी माया व बेटी पलक आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तीनों को चोट आई। चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे तो आरोपित भाग निकले। पीड़ित परिवार का चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। अमित कुमार के मुताबिक, उनपर दो महीने पहले भी हमला हुआ था। उस मामले में भी केस दर्ज हुआ था। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के अाधार पर जांच की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

Related Posts

दूसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास…

गैंगस्टर अधिनियम में नाहली प्रधान व पति गिरफ्तार

मोदीनगर लोगों से धोखाधड़ी कर जमीन व रकम हड़पने वाले नहाली गांव के प्रधान व उनके पति पर भोजपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दोनों के खिलाफ भोजपुर थाने में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *