UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, भीषण हादसे में 3 की मौत, 22 घायल

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्धनगर इलाके से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में जा गिरी। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, घायलों में दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है। घायलों तो त्तकाल अस्पताल पहुंचाया गया है।

श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी

जानकारी के अनुसार, एस बस यूपी के बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी। बस में 53 लोग सवार थे। इसी दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया। इस दौरान साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Posts

झाँसी मेडिकल कॉलेज की भीषण आग मे 10 बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर

न्यूज एक नजर: झाँसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू मे लगी भीषण आग। चिकित्सालय मे नवजात बच्चों के लिए बनाये गए एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने…

लेबर कोर्ट के बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

न्यूज एक नजर: गाजियाबाद की लेबर कोर्ट में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर व कंपनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *